[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोडवेज श्रमिकों ने विधायक यूनुस खान का किया विरोध:पुतला जलाकर तेज आंदोलन करने की चतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोडवेज श्रमिकों ने विधायक यूनुस खान का किया विरोध:पुतला जलाकर तेज आंदोलन करने की चतावनी

रोडवेज श्रमिकों ने विधायक यूनुस खान का किया विरोध:पुतला जलाकर तेज आंदोलन करने की चतावनी

सरदार शहर : राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा एटक-सीटू-इन्टक एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को निर्दलीय विधायक युनूस खान के द्वारा रोडवेज के विरोध में बयान देने पर उनका पुतला दहन करते हुए पूरे प्रदेश में तेज आंदोलन करने की चेतावनी दी।

प्रान्तीय आह्वान पर संयुक्त मोर्चे के द्वारा कर्मचारियों के द्वारा बलवान पूनियां की अध्यक्षता में निर्दलीय विधायक युनूस खां के विधानसभा में अनुदान मांगों की चर्चा पर 20 जुलाई को महंगे डीजल का हवाला देते हुए लोक परिवहन के विस्तार के विरोध में आक्रोशित कर्मचारियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर यूनुस खान निर्दलीय विधायक का नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।

बस स्टैंड पर कर्मचारियों ने पुतला दहन किया।
बस स्टैंड पर कर्मचारियों ने पुतला दहन किया।

संगठन के सदस्यों ने कहा कि निर्दलीय विधायक ने रोडवेज विभाग के प्रति गलत बयान बाजी देकर निजी वाहनों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। इसके विरोध में आज पूरे राजस्थान में रोडवेज के कर्मचारी निर्दलीय विधायक का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने वापस सार्वजनिक रूप से माफी नाम नहीं मांगा तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पुतले दहन के कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र माली, सचिव गणेशदास स्वामी, दराब खां, खुर्शीद खां, महेन्द्र जांगिड़, राजकुमार, करणी सिंह, नब्बू खां, धर्मवीर, सानुष कुमार, मनोज सोनी, नरेश सैनी, जसवंत बेनीवाल, ओमप्रकाश माली, जले सिंह, राजकुमार पंवार, पवन शर्मा, सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles