डीएमएफटी की मैनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित
डीएमएफटी की मैनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित
झुंझुनूं : डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) मैनेजिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पेयजल, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान के निर्माण, सरकारी स्कूलों में शौचालयों, अतिरिक्त कक्षा कक्ष व पुस्तकालयों के निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत व जिर्णोद्धार संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की ।