महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा बरगद व पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण
महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा बरगद व पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण

झुंझुनूं : गुरुवार वीर गोविंद कुमावत के जन्मदिवस पर (एक पेड़ माता के नाम योजना के तहत) अपनी माता के नाम पुलिस लाइन के सामने झुंझुनू जयपुर रोड पर 7 बरगद व पीपल के पेड़ ट्रिगर्ड सेफ्टी के साथ लगाए गए पुलिस लाइन से रीको फाटक तक जितने भी बड़े पेड़ खड़े हैं सब महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के लगाए हुए के लगाए हुए हैं इस शुभ नेक कार्य के लिए कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया ने गोविंद को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।
आज के कार्यक्रम में अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, संस्था सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर डॉक्टर पवन पूनिया, वीर गोविंद कुमावत, वीर हरि कुमावत, वीर मदन सिंह प्रेमी, मोतीलाल कुमावत, अमर सिंह कुमावत एवं गौरव कुमावत और धर्मेंद्र उपस्थित थे।