[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना थाने पर एसपी ने की जनसुनवाई:ग्रामीण बोले- मुख्य बाजार में जाम लगने से लोग हो रहे परेशान, पेंडिंग मामलों का निस्तारण करने के दिए निर्देश ​​​​​​​


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना थाने पर एसपी ने की जनसुनवाई:ग्रामीण बोले- मुख्य बाजार में जाम लगने से लोग हो रहे परेशान, पेंडिंग मामलों का निस्तारण करने के दिए निर्देश ​​​​​​​

सिंघाना थाने पर एसपी ने की जनसुनवाई:ग्रामीण बोले- मुख्य बाजार में जाम लगने से लोग हो रहे परेशान, पेंडिंग मामलों का निस्तारण करने के दिए निर्देश ​​​​​​​

सिंघाना : सिंघाना थाने पर बुधवार शाम को एसपी राजर्षि वर्मा ने ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। आए दिन मुख्य बाजार में जाम लगने से लोगों को घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है। इसके अलावा कस्बे के मुख्य बाजार में अस्पताल होने पर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। मुख्य बाजार में जाम की समस्या को लेकर ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन स्थाई तौर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है। तत्कालीन एसपी ने कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित किया गया था, अब स्थिति वहीं बनी हुई है।

डीपी सैनी ने बताया कि सिंघाना का क्षेत्र हरियाणा का सीमावर्ती क्षेत्र है, यहां अपराधी प्रवृत्ति के लोग वारदात करने के बाद हरियाणा की ओर फरार हो जाते हैं। सिंघाना कस्बे में हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण अधिकांश वारदातों का पता नहीं लग पाता है। ऐसे में एक कमेटी का गठन कर कस्बे में हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

एसपी ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम अधिक बढ़ रहा है। अनजान काल को लेकर जागरूक रहें तथा अपने बैंक संबंधित जानकारी किसी से साझा नहीं करें। इसके अलावा किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सुचित कर पुलिस का सहयोग करें। एसपी ने कस्बे में जाम की समस्या को लेकर जल्द प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कस्बे व थाने का निरीक्षण कर पेंडिंग मामलों का निस्तारण करने, रिकार्ड संधारण करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विकास भालोठिया, हनुमान सिंह, नरेश गुप्ता, कैलाश पांडे, ब्रह्मप्रकाश शास्त्री, जगदेव सिंह, सज्जन कुमार, सुनील कुमार, महेश गुप्ता, दीनदयाल, अनिल शर्मा, वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह, अशोक डागर, विनोद जांगिड़, शकुर खां, प्रवेंद्र पूनिया, भोजराज मीणा, प्रकाश डैला सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles