सीकर : सीकर के बलारां इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
सीकर के बलारां पुलिस थाने में 16 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल में पढ़ती है। जो 22 जुलाई की सुबह 7 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। जो न तो स्कूल पहुंची और नहीं वापस लौटी है। घरवालों को अंदेशा है कि उनकी बेटी किसी लड़के के साथ चली गई। आरोप है कि अनिल कुमार नाम का लड़का उसे बहला फुसलाकर ले गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।