[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : “एक पौधा देश के नाम एक पौधा मॉं के नाम अभियान“ के तहत राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत खेतड़ी शहर में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी व कनिष्ठ अभियंता संजू पुनिया के दिशा निर्देशन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। आरयूआईडीपी एवं संवेदक फर्म लाहोटी एण्ड एलएनए (जे वी) के संयुक्त तत्वाधान में कोलिहान स्थित विभाग के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, खेतड़ी में वृक्षारोपण किया गया।

कनिष्ठ अभियंता संजू पुनिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके पर्यावरण से ही हमें वह सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवित है और आराम व सुखीदायी जीवन बिता रहा है इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है और जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए।

सीएमएसी के सामाजिक व पर्यावरण विशेषज्ञ योगेश आत्रेय ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य और लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर पेड़ पौधे लगाएं और उनका सरंक्षण करें।

कैप खेतडी के सामुदायिक विकास अधिकारी सौरभ शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है इसके चलते दुनिया भर में इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम में सीएमएससी के वरिष्ठ निर्माण प्रबन्धक चन्दन लाल सहयोगी अभियंता अविनाश बेदवाल भावेश बजाज संवेदक फर्म के श्रवण भुपेन्द्र धमेन्द्र सैनी उमेश कुमावत व आदि ने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles