प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित

चूरू : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की क्रियान्विति के लिए सुजानगढ कृषि उपज मण्डी समिति के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव पिंकी बुगालिया ने बताया कि कार्यशाला में एसपीएमयू टीम राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की भागीदारी रही, जिसमें छोटे-छोटे खाद्य उद्योगों के लाभार्थियों के साथ संवाद कर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत सूक्ष्म कृषि प्रसंस्करण ईकाई उन्नयन के लिए तथा नवीन उद्योग की स्थापना पर प्रोजेक्ट लागत की 35 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकतम 10 लाख की वित्तीय सहायता अनुदान के रूप में दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही बैंक ऋण स्वीकृत होने की अधिकतम 3 माह की अवधि में कृषि प्रसंस्करण योजनान्तर्गत आवेदन करने पर प्रोजेक्ट राशि के 10 प्रतिशत का प्रावधान है।
कार्यशाला में योजना के मार्केटिंग मैनेजर मुकेश पारिक ने योजना की जानकारी विस्तृत जानकारी देते हुए आवेदन प्रकिया के बारे में बताया।
इस दौरान एसबीआई बैंक मैनेजर सुनिल, डीआरपी रजत चौधरी, डीआरपी ओमप्रकाश सोमानी, वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह राठौड, कम्प्यूटर सहायक मनिशा जोशी, संतोष गोयल, सुनिल गोयल, व्यापारी मांगीलाल प्रजापत, पवन भरतिया, गौतम, नेमीचन्द, कुलदीप सुराणा, रमेश स्वामी, भंवरलाल कोक, श्याम सुन्दर क्याल सहित अन्य उपस्थित रहे।