विवाहिता से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार:2 महीने से था फरार, पुलिस से बचने के लिए बार-बार बदले ठिकाने
विवाहिता से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार:2 महीने से था फरार, पुलिस से बचने के लिए बार-बार बदले ठिकाने

सीकर : विवाहिता से रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले दो महीने से फरार था और बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अब सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई 2024 को पुलिस को दी रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया था कि आरोपी पिछले 4 वर्षों से उसके साथ ब्लैकमेल कर रेप कर रहा है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खंडेला थाना क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश कुमार (24) निवासी चारण का बास, खंडेला के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।