दूध लेकर जा रहे युवक से मारपीट:बाइक पर आए 2 बदमाश, हजारों रुपए लूटने की कोशिश भी की
दूध लेकर जा रहे युवक से मारपीट:बाइक पर आए 2 बदमाश, हजारों रुपए लूटने की कोशिश भी की

सीकर : सीकर के दादिया थाना इलाके में दूध लेकर जा रहे युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवक की गाड़ी में रखे रुपए लूटने की कोशिश भी की। मारपीट करके बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटराथल निवासी संदीप कुमार ने दादिया थाने में वोट देकर बताया है कि वह 22 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे अपनी पिकअप गाड़ी लेकर यालसर गांव से दूध लेकर साबर काटा डेयरी सीकर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान यालसर और कूदन के बीच थोराणा जोहड़े के नजदीक उसकी गाड़ी के आगे एक बाइक रुकी। जिस पर दो लड़के बैठे थे। इन्होंने संदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन बदमाशों ने गाड़ी में रखे 44 हजार रुपए लूटने की कोशिश की। मारपीट करने के बाद बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। घटना में संदीप को शरीर पर कई जगह चोट आई है। फिलहाल अब दादिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।