[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध बजरी खनन पर हंगामा:विपक्ष ने कहा पुलिस पर माफिया हमला कर रहे, सरकार मौन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध बजरी खनन पर हंगामा:विपक्ष ने कहा पुलिस पर माफिया हमला कर रहे, सरकार मौन

अवैध बजरी खनन पर हंगामा:विपक्ष ने कहा पुलिस पर माफिया हमला कर रहे, सरकार मौन

जयपुर : अवैध बजरी खनन को लेकर विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हुआ। सुप्रीम कोर्ट की रोक और पर्यावरण सर्टिफिकेट नहीं होने पर 26 महीने 24 दिन तक लीज बंद रही। इसके बाद भी अवैध खनन और माफिया पर कार्रवाई के मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस विधायकों में झड़प हुई। भाजपा विधायक केसाराम चौधरी ने प्रश्नकाल में सवाल उठाया तो विपक्ष हंगामा करने लगा।

विपक्षी सदस्यों ने भी बजरी के अवैध खनन की बात कही। चौधरी ने कहा कि लीज बंद होने के बाद भी 26 महीने 24 दिन तक नदियां खोदी। मारवाड़ जंक्शन में बजरी खनन के पट्टे पांच साल के लिए जारी हुए। लेकिन 5 साल में सुप्रीम कोर्ट ने 13 महीने 12 दिन के लिए रोक लगा दी।

उस समय भी बजरी खनन होता था। पर्यावरण सर्टिफिकेट पेश नहीं होने से 26 महीने 24 दिन तक लीज बंद रही। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर जवाब नहीं दे पाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा परसों बजरी माफिया को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला किया है।

जूली ने पूछा कि सरकार बजरी माफिया पर कार्रवाई चाहती है या नहीं? इस पर मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार के समय सदन के नेता ने कहा था कि हम कितना भी प्रशासन लगा दें, अवैध खनन नहीं रोक सकते हैं। विपक्ष ने जांच की बात कहते हुए हंगामा किया। मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जवाब देने लगे, लेकिन समय पूरा होने पर स्पीकर ने प्रश्नकाल समाप्त करने की घोषणा कर दी।

जूली ने कहा- वनमंत्री बताएं देश की पहली घड़ियाल सेंक्चुरी को किन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए छोटा कर रहे हैं

जयपुर। चंबल राष्ट्रीय घड़ियाल सेंक्चुरी के जिस एरिया को डिनोटिफाई के प्रयास चल रहे हैं, उसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वनमंत्री से सवाल किए। जूली ने वनमंत्री से पूछा कि वो बताएं देश की पहली घड़ियाल सेंक्चुरी को छोटा क्यों कर रहे हैं? किन्हें फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं। दैनिक भास्कर ने पूरी रिपोर्ट छापी है। वनमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जवाब भिजवा दिए जाएंगे।

Related Articles