टीबी को जड़ से मिटाने के लिए होगा टीकाकरण:चलेगा एडल्ट बीसीजी का टीकाकरण अभियान, जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, बैठक शामिल होने पर 5 BCMO को नोटिस
टीबी को जड़ से मिटाने के लिए होगा टीकाकरण:चलेगा एडल्ट बीसीजी का टीकाकरण अभियान, जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, बैठक शामिल होने पर 5 BCMO को नोटिस

झुंझुनूं : जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीबी को जड़ से मिटाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में बताया गया कि टीबी उन्मूलन के लिए टीकाकरण अभियान राजस्थान के चार जिलों में चलेगा। जिसमें झुंझुनूं जिला भी एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चयनित हुआ है।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने इस अभियान को लेकर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी ब्लॉक टास्क फोर्स की मीटिंग जल्द ही आयोजित करवाकर सर्वे का कार्य शुरू करवाया जाए। इसके बाद टारगेट ग्रुप को टीकाकरण करवाया जाना है।
उन्होंने बताया कि जिस तरह से एमआर टीकाकरण अभियान को विभिन्न विभागों के समन्वय से सफल बनाया गया था।
उसी प्रकार एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने अभियान की रूपरेखा बताई।
आरसीएचओ डॉक्टर दयानंद सिंह ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए एडल्ट बीसीजी का टीका जिस टारगेट ग्रुप को लगाया जाना है, उसमें 18 साल की आयु से ज्यादा के उम्र के लोग शामिल होंगे। इसमें उनको शामिल किया जाएगा।
इन्हें लगाया जाएगा टीका
जिनका पिछले 5 साल में टीबी का इतिहास रहा हो, टीबी रोगियों के संपर्क में आए हुए लोग, 60 साल से अधिक आयु वाले लोग, डायबिटीज का इतिहास रखने वाले और स्मोकिंग करने वालों को शामिल किया जायेगा। टीबी का ट्रीटमेंट लेने वालों को, गर्भवती महिलाओं एवं एचआईवी पॉजिटिव लोगों को टीके नहीं लगाए जाएंगे। बैठक में कार्यवाहक सीएमएचओ डॉक्टर भंवर लाल, डॉक्टर दयानंद सिंह, डीटीओ डॉक्टर विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
4 बीसीएमओ को कारण बताओं नोटिस
कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया जिला टास्क फोर्स की बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले मलसीसर, सिंघाना, मंडावा और बुहाना बीसीएमओ के अनुपस्थित रहने पर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने नाराजगी जाहिर की और इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।