[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भागवत कथा मोक्ष दाययनी है आचार्य संत भरत महाराज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भागवत कथा मोक्ष दाययनी है आचार्य संत भरत महाराज

भागवत कथा मोक्ष दाययनी है आचार्य संत भरत महाराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : ग्राम शिमला होली चौक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे रोज श्री कृष्ण सुदामा की आकर्षक झांकी सजाई गई, कथा वाचक संत भरत महाराज कृष्ण सुदामा के बालकपन के कई किस्से सुनाए तथा उन्होंने दोस्ती की मिसाल दी कि किस प्रकार एक अमीर व्यक्ति भी गरीब व्यक्ति को अपना सच्चा दोस्त मानकर उसका सम्मान करता है उसी प्रकार हमें भी हर व्यक्ति का चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो गरीब हो चाहे अमीर हो हमे सबका आदर सत्कार करना चाहिए । तथा कहा कि मनुष्य को दोस्ती सच्चे मन से निभानी चाहिए उसमें अमीर गरीब आगे नहीं आना चाहिए। कथा प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक होती है जिसमें ग्राम की सैकड़ो महिलाएं प्रतिदिन भाग लेती हैं। इस अवसर पर पवन कौशिक सुभद्रा कौशिक शकुंतला यादव श्याम सुंदर कौशिक कवर सिंह यादव देशराज प्रजापत अभिमन्यु कौशिक सत्यनारायण शर्मा कृष्ण कुमार शर्मा, बनवारी लाल, इंद्र जीत शीशराम यादव, राजेंद्र यादव, शंभूदयाल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles