नूंह की ब्रजमंडल यात्रा में भाईचाराः 356 दिन बाद मिटा कलंक
लाख कोशिश की धर्म के सौदागर ने फिज़ा में जहर घोलने की, लेकिन...नहीं मिटा सके गंगा-जमुना तहज़ीब
मेवात : ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान एक बार फिर मेवात का सदियों पुराना हिंदू मुस्लिम एकता का संगम नजर आया। आज से 11 महीने 22 दिन पहले इसी यात्रा के दौरान गत वर्ष जो कलंक मेवात के माथे पर लगा था, उसे मिटाने के लिए मुस्लिम समुदाय ने शानदार पहल की। वर्ष 31 जुलाई को जिस जगह पर पथराव हुआ था, इस वर्ष उसी जगह पर यहां यात्रा में आए श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा देखी गई।
जिले में करीब 19 जगह पर ब्रज मंडल यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया और उन्हें जलपान भी कराया। नूंह में यह शुरुआत मेवात विकास सभा के अध्यक्ष जाहिद हुसैन बाई ने अपने समर्थकों के साथ की। खास बात यह रही की इस बार नल्हड़ महादेव मंदिर पर भी मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और उन्होंने प्रसाद ग्रहण करते हुए यात्रा में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इससे एक बार फिर हिंदू मुस्लिम सांझी संस्कृति को बल मिला।
फूल बरसाकर यात्रा में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया….पिछली साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी….श्रद्धालुओं का स्वागत किया और जलपान कराया…..
मिसाल पेश की :
मंच के अध्यक्ष जाहिद हुसैन ने कहा उनके अलावा जिले में नूह, मालब सहित दर्जनभर स्थानों पर मेवात विकास मंच की तरफ से यात्रा का स्वागत किया गया है। दर्जन भर लोगो ने यात्रा में आये श्रद्धालुओं के स्वागत में फूल बरसाए और उन्हें माला पहनाकर गले लगाया और हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए एक मिसाल पेश की।
शरारती तत्वों ने खराब किया था माहौल
स्वागत की इस कड़ी में मेवली मोड व मेडिकल मोड़ पर जहां पिछली साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी, वही, मेवात विकास मंच के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने फूल बरसाकर यात्रा में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया और जलपान कराया। जाहिद हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले वर्ष मेवात में बरसों से चले आ रहे हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कुछ शरारती तत्वों ने खराब करने की कोशिश की थी, लेकिन इस भाईचारे को कायम करने के लिए मेवात के मुस्लिम संगठनों ने यात्रा में आए श्रद्धालुओं का फूल माला पहनकर जगह-जगह पर पानी पिलाकर और उनको जलपान कराकर स्वागत किया है।
इस दौरान मेवात विकास मंच के महासचिव आसिफ अली चन्देनी, नसीम लियाकत सरपंच बाई, साजिद सरपंच उन्टका, वहीद सरपंच मेवली, अजीज सरपंच छावा, एडवोकेट वसीम बाई, अशफाक नंबरदार, जाहुल मेंवली, जमील, कासिम बिलाल, अनवर सहित दर्जन भर लोगो ने यात्रा में आये श्रद्धालुओं के स्वागत में फूल बरसाए और उन्हें माला पहनाकर गले लगाया और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए एक मिसाल पेश की।