जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अकङवाले हनुमानजी मंदिर डेडाराम की ढाणी, ग्राम पंचायत नारी के मंदिर परिसर मे सावन के पहले सोमवार को 51 किलो (सवामण) वजन के 18 इचं उच्चे पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना शुभ मुहूर्त सुबह 0930 पर मंदिर परिसर मे पूर्ण विधि-विधानपूर्वक पंडित रमेश कुमार जी गिडानिया ने नवनिर्मित पंचमुखी शिवलिंग का पूजन-अर्चना करके शिवलिंग स्थापित करवाया, इस शुभ महापर्व के समय पर महिलाओ द्वारा भगवान शिव के भजन-कीर्तन किये।
इस शुभ धार्मिक अवसर पर बङी संख्या मे ग्रामीण पधारकर नवस्थापित पंचमुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना की शिवलिंग को दूध, दही, धी, शहद, जल आदी से स्नान करवाया गया। भक्तो द्वारा शिवलिंग पर प्रसाद के रूप केले, आम, बनासपती, बेलपत्र, नारियल, मिस्री, आदी फल फूल और मिठाई का शिवलिंग को भोग लगाकर फलो का प्रसाद वितरण किया गया।
पंचायत के सभी शिव भक्त को शिवलिंग के स्थापना के शुभ मुहूर्त पर बङी संख्या मे सपरिवार मौजूद रहे। भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग की स्थापना के शुभ मुहूर्त पर सबसे बुजुर्ग 87 वर्षीय गोरूराम लमोरिया ने मंदिर परिसर मे अपनी तीसरी पीढ़ी पोत्रो के साथ मिलकर बेलपत्र का पेङ लगाया।
पंचमुखी शिवलिंग स्थापना के समय भगवानाराम राव, हजारीलाल लमोरिया, पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया, भवानिपाल, राजेश कुमार,सुभाषचन्द्र, प्रकाशराव, उत्तमराव, सुरेश कुमार योगी, कृष्ण कुमार डैला, विक्रम लमोरिया, दिपक लमोरिया, पंकज लमोरिया, विकास लमोरिया, शौर्यवीर लमोरिया आदी ने मिलकर पंचमुखी शिवलिंग स्थापित किया।