एसएनकेपी कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स ने की नारेबाजी:छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य को दिया ज्ञापन
एसएनकेपी कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स ने की नारेबाजी:छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य को दिया ज्ञापन
नीमकाथाना : नीमकाथाना JNVU जोधपुर और राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर के छात्र नेताओं के आह्वान पर नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में छात्र नेता हवासिंह मांकड़ी के नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव पर चल रही रोक को हटाने के लिए नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश में चुनाव करवाने की मांग को लेकर सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया गया। छात्र नेता हवासिंह मांकड़ी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होती है, जिस पर रोक लगाकर छात्रों को उनके हक और अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। अगर सरकार छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस दौरान रोशन चौरिया, नवीन जिलोवा, संदीप गुर्जर, अभी गुर्जर, अंकित जिलोवा, पूजा वर्मा, प्रीति, टीना, कृष्ण कुमार, अजय, कृष्ण जांगिड़, रणजीत सिंह, पिंटू कुमार, अंकित, गौतम, देशराज यादव, राहुल शर्मा सहित कई छात्र मौजूद रहे।