एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ
एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुए एक पौधा मां के नाम अभियान में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) राजकीय आयुर्वेद औषधालय गौरीर में 7 पौधे लगाए गए। कर्मचारीयों ने अपनी मां के नाम का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार, आयुष कंपाउंडर कँवरसिंह, योग प्रशिक्षक अभिमन्यु शर्मा उपस्थित थे।
डॉ दीपक कुमार ने कहा कि पर्यावरण जीवन के लिए जरूरी है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन पर्यावरण में असंतुलन को रोकने के लिए हरेक को पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।