खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के अरावली क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। खेतड़ी के देवता, तातीजा में अरावली की पहाड़ी में देर रात को अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
इस दौरान खनन माफियाओं ने अवैध खनन करते मौके पर जब्त की गई जेसीबी व ट्रैक्टर को भी छुड़ा कर ले गए। वन विभाग के रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि देवता के अरावली क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध खनन करने की शिकायत मिल रही थी। देर रात को सूचना मिली कि कुछ लोग पहाड़ी में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर वन विभाग की की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहाड़ी में अवैध खनन कर रहे लोग जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गए। जिस पर वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। जब वन विभाग की टीम उन्हें लेकर वन चौकी आ रही थी तो सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया के पास माफियाओं ने आगे गाड़ी लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान माफियाओं ने विभाग की गाड़ियों में हमला करने का प्रयास किया। माफियाओं ने हमला करते हुए जबरदस्ती जेसीबी व ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। वन विभाग की टीम जान बचाकर वहां से निकली तो कुठानिया गांव के पास पीछे से बोलेरो गाड़ी में भरकर आए माफियाओं ने गाड़ी आगे लगाकर लाठी, सरिया व हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वनपाल शाहरुख खान व सहायक वनपाल सत्यवान घायल हुए जिनको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर व सिंघाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल शुरू की।
रेंजर ने बताया कि अवैध खनन व जानलेवा हमला करने वालों में शीशराम गुर्जर, नरेश गुर्जर सहित कई अन्य लोग शामिल थे। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर व सिंघाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी जुटाई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेतड़ी के अरावली क्षेत्र में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन करने में लगे हुए हैं।
तीन नामजद सहित चार पांच अन्य के खिलाफ हुए मामला दर्ज
वन विभाग पर हुए जानलेवा हमले के मामले में थाने में तीन नामजद सहित चार पांच अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों के खिलाफ रेंजर मुकेश मीणा ने पुलिस थाना खेतड़ी नगर में रिपोर्ट दी की देवता में स्थित वन क्षेत्र की पहाडियो में अवैध खनन किया जा रहा था। वन टीम ने मशीनों को जब्त करने के दौरान शीशराम गुर्जर पुत्र छोटुराम गुर्जर निवासी देवता, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजू पुत्र छोटुराम निवासी देवता, नरेश कुमार पुत्र बालाराम निवासी नेवरी तथा 4-5 अन्य लोग पहुंचे। और वनकर्मियो पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की। इस दौरान रेंजर मुकेश मीणा की वर्दी भी फाड़ दी। फिर आरोपी शीशराम गुर्जर व नरेश गुर्जर व 4-5 अन्य ने जेसीबी पर बैठकर रेंजर और कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। वनकर्मि जान बचाकर उस क्षेत्र से आगे तातीजा की तरफ पैदल ही भागने लगे तो पिछे से इन लोगो ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। आरोपी अवैध खनन, वन कर्मचारियो के साथ मारपीट व राजकार्य मे बाधा डालने एवं सरकारी दस्तावेजो को छीनने एवं वन भूमि की सीमाओ पर करवाई गई चार दिवारी निर्माण कार्य को तोडकर अवैध खनन करने एवं गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के आदतन अपराधी है तथा इनके द्वारा पुर्व मे वन विभाग के कर्मचारियो के साथ ऐसी घटनाऐ की जा चुकि है। पुलिस के एक मामले के एक आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र प्रसाद निवासी देवता को गिरफ्तार भी कर लिया है। वही अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
हमलावर खनन माफिया के ठिकानों पर 24 घंटे में ही वन विभाग ने की कार्रवाई
वन विभाग पर हुए जानलेवा हमले के बाद विभाग ने 24 घंटे के अंतराल में ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। और हमलावर खनन माफिया के ठिकानों पर जाकर वारदात में काम ली गई कैंपर गाड़ी, 1 ब्लास्टिंग कंप्रेसर मशीन, एक डंपर, 1 ट्रैक्टर ट्राली, 1 ट्राली को जब्त कर लिया। सहायक वन संरक्षक विजय फगेड़िया ने बताया कि घटना के बाद पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। डीएसपी जुल्फिकार, सहायक वन संरक्षक विजय फगेड़िया, रेंजर मुकेश मीणा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस व झुंझुनू, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, बुहाना सहित अन्य वन विभाग की टीमें हमलावर खनन माफिया के ठिकानों पर पहुंची। टीम ने मौके से वारदात में काम ली गई कैंपर गाड़ी, 1 ब्लास्टिंग कंप्रेसर मशीन, एक डंपर, 1 ट्रैक्टर ट्राली, 1 ट्राली को जब्त कर थाने में लेकर आए।