सीकर : सीकर के जाजोद थाना इलाके के बेदड़ी की ढाणी में शिकायतकर्ता की जमीनी विवाद की जांच करने गए जाजोद थानाधिकारी सहित पुलिस टीम पर छीना झपटी करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला मुकदमा दर्ज किया है।
जाजोद थानाधिकारी रामसिंह ने बताया की वह बनवारी लाल मीणा के खेत में जमीनी विवाद की जांच करने पुलिस टीम के साथ गए थे। जहां पर परिवादी भी वहां पर आ गए। जिन्होंने बताया कि उन्होंने जमीन का सौदा किया है और सामने वाले पक्ष के लोगों ने कच्चे रास्ते पर तीन जगह जेसीबी से खड्डा खोदकर रास्ते को अवरुद्ध कर रखा है। मौका मुआयना किया जा रहा था तभी लक्ष्मण पुत्र बिरदुराम मौके पर आए। रास्ते को बंद करने वालों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि रास्ता सार्वजनिक है। उसके बड़े भाई रामेश्वर लाल की जमीन का सौदा बनवारी लाल व अन्य ने कर रखा है। जिससे मेरे भाई बाबूलाल एवं महावीर को ऐतराज है। इस कारण से यह रास्ता बंद कर रखा है।
पुलिस लक्ष्मण राम से रास्ता खुलवाने की बात कर रही थी। तभी बाबूलाल व महावीर दौड़ते हुए आए और थानाधिकारी सहित पुलिस टीम के साथ छीना झपटी करते हुए मारपीट करने लगे गए। साथ में परिवार की महिलाएं भी आ गई और गाली-गलौच करने लग गईं। थानाधिकारी के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट होती देख कॉन्स्टेबल राकेश कुमार बीच-बचाव करने आए तो कॉन्स्टेबल के साथ महावीर प्रसाद व पत्नी बिमला देवी, मीनू, सुनीता, मंजू, बाबूलाल, मूली देवी, कृष्ण कुमार, गुड्डी, बबीता देवी सहित 4-5 अन्य लोगों ने छीना झपटी एवं मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी और थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही कॉन्स्टेबल से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की।
इस दौरान मौके पर उपस्थित बनवारी मीणा, मुकेश मीणा, धर्मेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल देशराज ने बीच-बचाव कर उनको छुड़वाया। बाबूलाल ने थानाधिकारी एवं पुलिस टीम को धमकी दी कि वह सुबह एसपी ऑफिस के सामने धरना देकर पुलिस को सबक सिखाएगा। सभी लोगों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की व बीच बचाव करने आए मुकेश कुमार को बंधक बनाकर उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान मुकेश कुमार की जेब में रखें एक लाख 70 हजार रुपए ओर एक सोने की चैन भी चोरी कर ली। मौके पर खंडेला सीओ इन्सार अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मुकेश कुमार को छुड़वाया। पुलिस थाना जाजोद में जाजोद थानाधिकारी द्वारा राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। फिलहाल जांच जारी है।