राहुल गांधी विचार मंच संगठन की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन
राहुल गांधी विचार मंच संगठन की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
बबाई-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत बबाई में राहुल गांधी विचार मंच संगठन की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन शिक्षाविद रामेश्वर लाल सैनी की अध्यक्षता में किया गया, जिनमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वह प्रभारी राजस्थान व महाराष्ट्र पूरणमल सिरोलिया रहे ।बैठक में कांग्रेस की रीति नीति को गांव ढाणी देहात तक कैसे पहुंचाया जाए उनको लेकर चर्चा की गई। बैठक में राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वह प्रभारी राजस्थान महाराष्ट्र पूरणमल सिरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी की एक सोच है उस सोच को हम देश के हर एक गांव और ढाणी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जिनको लेकर आज हमने संगठन का विस्तार किया है जिनमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिनमें लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी की हमें राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचना है वह इस बार जिस प्रकार से मजबूत विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस आई है आने वाले अगले लोकसभा चुनाव में हम सत्ता में कैसे आए उनको लेकर मिलकर सब ने चर्चा की है बैठक में आए सभी लोगों ने भरोसा दिलाया है कि राहुल गांधी के विचारों को और कांग्रेस की विचारधारा को गांव ढाणी तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
मीटिंग में गणेश कुमार सेन, भागीरथ सिंह,अनिल लाम्बा, चीराजुद्दीन मनियार, सूबेदार झाबरमल, ज्ञानचंद चौधरी, इमाम साहब कुरेशिया मस्जिद, रामकुमार खटाना, सिराजुद्दीन चोपदार, मनोज सेन, विनोद कुमार भार्गव, मोनू पवार, खुर्शीद मोहम्मद, जनार्दन भगत, कमल पडा, नवल किशोर मिश्रा, नरेश भगत, चिंटू सोनी, पवन, अंबिका मिश्रा, दीपक मिश्रा, विजय मावडिया, सुरेंद्र भार्गव, महेंद्र तिवारी, ऋषिकांत तिवारी, प्रहलाद मिश्रा, राजेंद्र भार्गव,कैलाश जांगिड़, राजेश गुढ़ा, महेश कुमावत, प्रवीण कुमार मेमानी आदि ने बैठक में हिस्सा लिया व राहुल गांधी व कांग्रेस की विचारधारा को गांव ढाणी तक पहुंचाने की शपथ ली ।