[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में ई-मित्र शॉप का गेट तोड़कर चोरी:कैमरा, मोबाइल व प्रिंटर सहित हजारों का कैश ले गए, सुबह आए तो ताले टूटे मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में ई-मित्र शॉप का गेट तोड़कर चोरी:कैमरा, मोबाइल व प्रिंटर सहित हजारों का कैश ले गए, सुबह आए तो ताले टूटे मिले

सीकर में ई-मित्र शॉप का गेट तोड़कर चोरी:कैमरा, मोबाइल व प्रिंटर सहित हजारों का कैश ले गए, सुबह आए तो ताले टूटे मिले

सीकर : ई-मित्र शॉप का गेट व शीशे तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर ई-मित्र से मोबाइल फोन, कैमरा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व कैश चोरी कर भाग गए। घटना सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में ई-मित्र संचालक झाबरमल (37) निवासी झाझड, नेछवा ने बताया वह रात को अपने घर में सो रहे थे। घर के पास ही स्थित उसकी झाबर ई-मित्र की शॉप में चोरी हो गई। रात को करीब 1 बजे चोर शॉप का मुख्य गेट व शीशे तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

चोर ई-मित्र शॉप से कैमरा, मोबाइल फोन, चार्जर, हेडफोन, ब्लूटूथ, प्रिंटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व गल्ले में रखा 14 हजार का कैश चोरी कर भाग गए। चोरी किए समान की कीमत 51 हजार 400 रुपए है। सुबह जब ई-मित्र संचालक शॉप पर आया तो देखा कि शॉप पर टूट हुए ताले लटक रहे थे और गेट व कांच के शीशे भी टूटे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई पोखरमल कर रहे है।

Related Articles