[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चेन स्नेचिंग के मामले में विवाहिता गिरफ्तार:कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया, दो को पहले पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

चेन स्नेचिंग के मामले में विवाहिता गिरफ्तार:कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया, दो को पहले पकड़ा

चेन स्नेचिंग के मामले में विवाहिता गिरफ्तार:कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया, दो को पहले पकड़ा

चुरू : रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस में चढ़ती महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने के मामले में रतनगढ़ पुलिस को एक ओर सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीसरी शातिर चेन स्नेचर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 15 जुलाई को रोडवेज बस स्टैण्ड पर खाटू श्यामजी जाने के लिए रतनगढ़ निवासी निशा सर्राफ बस में चढ़ी थी। तभी तीन महिलाओं ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौजूद भीड़ ने दो महिलाओं को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिनसे पूछताछ करने पर सिंथल गुढ़ा झुंझुनूं निवासी रिंकू कुमारी(24) उर्फ रिया बावरी व खटोला गुड़गांव हरियाणा निवासी सुनीता बावरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ के आधार पर फरार हुई तीसरी चेन स्नेचर भोलियों की ढाणी सिंथल झुंझुनूं निवासी मौसमा बावरी(27) को शुक्रवार को लूणकरणसर के पास से उसकी एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौसमा को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिससे तोड़ी गई सोने की चेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। वहीं चेन स्नेचर महिला गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी।

Related Articles