राजकीय विद्यालयों में निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित
राजकीय विद्यालयों में निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित

चूरू : रोटरी क्लब सरदारशहर की ओर से सरदारशहर परिषद अहमदाबाद के सौजन्य से देहात क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में निःशुल्क 2500 अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई है। कार्यक्रम संयोजक विकास लखोटिया ने बताया कि तृतीय चरण में शनिवार को राजकीय विद्यालय उड़सर लोढेरा, राजकीय विद्यालय जीवणदेसर, राजकीय विद्यालय बरलाजसर, राजकीय विद्यालय अडमालसर, राजकीय विद्यालय फोगां भ्रतृहरि, राजकीय विद्यालय सवाई बड़ी, राजकीय विद्यालय सवाई छोटी एवं शहरी क्षेत्र के बाल गृह गां.वि.मं., ॠषिकुल आश्रम के प्रतिभावान एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय सैनी, सचिव विश्वेंद्र राठौड़ ,पंकज बच्छावत, श्याम तोषनीवाल, वेदप्रकाश महर्षि, प्रधानाचार्य इन्दिरा राम राव, संदीप स्वामी, लक्ष्मी पारीक, राजकुमार तिवाड़ी, इलियास खां, आशा राजपुरोहित, स्टॉफ और छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।