एपीओ होने के बाद रात को दफ्तर पहुंचीं तहसीलदार:रात 10 बजे तहसील खुला देख ग्रामीण अंदर पहुंचे तो मच गया बवाल, बनाए वीडियो, पुलिस पहुंची तहसील कार्यालय
एपीओ होने के बाद रात को दफ्तर पहुंचीं तहसीलदार:रात 10 बजे तहसील खुला देख ग्रामीण अंदर पहुंचे तो मच गया बवाल, बनाए वीडियो, पुलिस पहुंची तहसील कार्यालय

झुंझुनूं : तहसील कार्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया जब रात 10 बजे कार्यालय खुला देख ग्रामीण वहां पहुंच गए। रात को कार्यालय खुला देख ग्रामीणों को जो संदेह हुआ वह अंदर जाकर हकीकत में बदल गया। ग्रामीणों ने देखा कि एपीओ होने के बाद भी तहसीलदार रजनी यादव देर रात दफ्तर खुलवा कर फाइलें निपटा रही थीं। ग्रामीणों को कार्यालय में आया देख तहसीलदार रजनी सहित वहां मौजूद अन्य लोग सकते में आ गए।
दरअसल कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को तहसीलदार रजनी यादव को एपीओ किए जाने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके बाद मुख्य सचिव तथा प्रभारी सचिव की सिफारिश पर गुरुवार रात को ही राजस्व मंडल ने तहसीलदार रजनी को निलंबित कर दिया। रात 10 बजे तक तहसील कार्यालय खुला देख लोगों को संदेह हुआ कि एपीओ होने के बाद भी तहसीलदार रजनी दफ्तर में काम कर रही हैं।
उन्होंने उस वक्त तहसील में मौजूद लोगों के विडियो बनाए और कलेक्टर को भेज दिए। राकेश ने आरोप लगाया कि निलंबित किए जाने के बाद भी तहसीलदार लोगों से रुपए लेकर काम कर रही थीं। विडियो बनाए जाने पर मौजूद लोगों ने राकेश जाखड़ का मोबाइल छीन लिया और उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तहसील के बाबू द्वारा गुढ़ागौड़जी थाने में सूचना देने पर थानाधिकारी राममनोहर, हैड कांस्टेबल नरेश मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
तहसीलदार रजनी यादव ने राकेश जाखड़ पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया। पुलिस ने गुढ़ागौड़जी सीएचसी ले जाकर राकेश का मेडिकल कराया। मेडिकल में सामने आया कि जाखड़ ने शराब नहीं पी रखी थी और उनके शरीर पर चोटों के ताजा निशान जरूर थे। राकेश के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं आने पर पुलिस ने गुरुवार देर रात ही उसे छोड़ दिया। हालांकि खबर लिखेजाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
तहसीलदार रजनी यादव ने बताया कि
घर से ही ये लोग मेरा पीछा कर रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से मैंने परिवार वालों को बुला लिया था। तहसील के ऊपर ही ऑफिस कानूनगो रहते हैं। मैं ऑफिस खोलकर डायरी लेने गई थी, ये लोग मेरा विडियो बनाने लगे। मैंने मना किया तो बदतमीजी करने लगे।