[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज:भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, घर से भागकर शादी करने वाली युवती को सौंपने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जैसलमेरटॉप न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज:भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, घर से भागकर शादी करने वाली युवती को सौंपने की मांग

थाने का घेराव करने पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज:भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, घर से भागकर शादी करने वाली युवती को सौंपने की मांग

जैसलमेर : घर से भागकर शादी करने के बाद युवक-युवती पुलिस सुरक्षा मांगने पहुंचे। युवती के घरवालों को पता चला तो वे भी समाज के लोगों के थाने पहुंच गए। उन्होंने लड़की को सौंपने की मांग की। पुलिस ने इनकार किया तो लोग प्रदर्शन करने लगे। भीड़ को बेकाबू होते देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। मामला जैसलमेर के कोतवाली थाने का है।

दरअसल युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के बाद 9 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली थी। शुक्रवार सुबह 10 बजे दोनों पुलिस सुरक्षा मांगने के लिए कोतवाली थाने पहुंचे। लड़की के घरवालों को इसका पता चल गया। वे समाज के लोगों के साथ थाने पहुंच गए।

प्रदर्शनकारी लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।
प्रदर्शनकारी लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।

लोगों ने युवती को घरवालों को सौंपने की मांग की। पुलिस ने मना किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई। लोग नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने लोगों को थाने के गेट के सामने से हटाने का प्रयास किया। भीड़ को पीछे हटता नहीं देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया और लोगों के साथ धरने पर बैठ गए।

पथराव के बाद पुलिस एक युवक को पकड़कर ले जाते हुए।
पथराव के बाद पुलिस एक युवक को पकड़कर ले जाते हुए।

10 दिन से से गायब थी युवती
जानकारी के अनुसार युवती 10 दिन से घर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी कोतवाली थाने में दी गई थी।

जैसलमेर में कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए गए ।
जैसलमेर में कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए गए ।

Related Articles