जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों, राजस्थान के स्थापना दिवस के उपलक्ष में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों, झुंझुनूं द्वारा एस.एस. मोदी विधा विहार स्कूल, रोड नम्बर 2. जिला झुंझुनूं में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता हेतु कार्यक्रम प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रशंसा-पत्र हेतु कक्षा 10 की गर्विशा गुप्ता एव लावण्या ने सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सयुंक्त रूप से 10 छात्र एवं तृतीय स्थान पर सयुंक्त रूप से 10 छात्र-छात्राओ ने स्थान प्राप्त किया। इस्माईल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी झुंझुनूं ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान के तहत सभी उपस्थितगणों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “आपका का अधिकार है कि सरकारी कार्यालय में आपका कार्य बिना रिश्वत के हो लेकिन साथ में आपका कर्तव्य भी है कि आपसे कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करता है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों को इसकी सूचना देवे।
आप भ्रष्टाचार की सूचना जरिये टेलिफोन, जरिये ईमेल एवं व्यक्तिशः उपस्थित होकर दे सकते है। कार्यक्रम में एसीबी मुख्यालय के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वाट्स अप नम्बर 9413502834 एवं एसीबी झुंझुनूं प्रभारी इस्माईल खान अति. पुलिस अधीक्षक के मोबाईल नम्बर 7726863086 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विधालय परिवार की तरफ से विजय मसीह, मनीष अग्रवाल एवं अनिल शर्मा ने उपस्थित एसीबी स्टाफ का आभार प्रकट किया।