झुंझुनूं : घर में घुसकर तोड़फोड़ व धमकाने का मामला सामने आया है। घटना से सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक घर में घुसकर महिलाओं को धमकाते हुए नजर आ रहा है। वहीं दूसरे फुटेज में दुकान में तोडफोड करते दिख रहा है। मामला झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा गांव का है।
इस संबंध में नवीन कुमार पुत्र ताराचन्द जाट ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 14 जुलाई को प्रदीप एचरा उसकी दुकान पर आया। दुकान में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।
उसके बाद घर में घुसकर मां और पत्नी धमकाने लगा। पीड़ित ने बताया कि प्रदीप उसे जान से मारने की धमकी देकर गया। नवीन कुमार ने बताया कि प्रदीप बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पहले भी तीन चार बार ऐसी घटना कर चुका है। बार बार मारने की कोशिश कर रहा है। उससे मुझे व मेरे घर वालों को जान का खतरा है। पीड़ित ने रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।