सीकर के एसके हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेड नहीं:फर्श पर हो रहा इलाज, गंदगी के बीच इलाज करवाने को मजबूर
सीकर के एसके हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेड नहीं:फर्श पर हो रहा इलाज, गंदगी के बीच इलाज करवाने को मजबूर

सीकर : प्रदेशभर में मानसून का दौर जारी है। जिसका असर सरकारी हॉस्पिटल में भी देखने को मिल रहा है। हॉस्पिटल में उल्टी, दस्त सहित बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। जिसके चलते हॉस्पिटल में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लगना शुरू हो जाती है। सीकर के एसके हॉस्पिटल में ओपीडी 1200 से पार पहुंच गई है। जिसके कारण हॉस्पिटल में मरीजों को बेड मिलने भी मुश्किल हो गए हैं।

एसके हॉस्पिटल का प्रशासन हॉस्पिटल में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं के जितने मर्जी दावे कर ले लेकिन ये दावे धरातल पर कितने सच साबित होते हैं इसका अंदाजा ये तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है। हॉस्पिटल में बेड न मिलने की वजह से सीरियस कंडीशन के मरीजों का इलाज भी फर्श पर ही करना पड़ रहा है। मैरिज फर्श पर ही ड्रिप ले रहे हैं।
ऐसे में बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है। आलम यह है कि हॉस्पिटल के अंदर व बाहर चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। ऐसी स्थिति में हॉस्पिटल में आने वाले और मरीज और बीमार पड़ रहे हैं। हॉस्पिटल में पड़ी गंदगी से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। भास्कर में जब इस बारे में एसके हॉस्पिटल के अधीक्षक से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।