चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक वोट से गिरा:उपप्रधान ने कहा-हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगे, केवल प्रधान का विरोध था
चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक वोट से गिरा:उपप्रधान ने कहा-हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगे, केवल प्रधान का विरोध था

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के बाद एक वोट से गिर गया। ऐसे में इंद्रा डूडी प्रधान पद पर कायम रहेंगी। पंचायत समिति सभागार में प्रधान इंद्रा डूडी, उपप्रधान विपिन नूनिया, ख्यालीराम, उम्मेद सिंह धनखड़, अनिल रणवा समेत कुल 16 सदस्य पंचायत समिति सभागार में पहुंचे। पांच सदस्य वोट करने नहीं पहुंचे। इधर, परिणाम आने के बाद उपप्रधान ने कहा कि से हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगे। केवल प्रधान का विरोध था।
चिड़ावा SDM बृजेश कुमार ने बताया- पंचायत समिति में कुल 21 सदस्य हैं। जिनमें से केवल 16 ही वोटिंग के लिए पहुंचे थे। अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए 16 सदस्यों की मौजूदगी आवश्यक थी। ऐसे में 15 सदस्यों ने ही अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। एक सदस्य प्रस्ताव के खिलाफ रहने से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इंद्रा डूडी प्रधान पद पर कायम रहेंगी।
वहीं, रोहिताश्व सिंह ने कहा कि हमारे बाड़ाबंदी में एक सदस्य की माता की तबीयत खराब होने पर वह घर चले गए। वहीं पर उसे दबाव डालकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कर लिया गया। इस दौरान उप प्रधान विपिन नूनिया से जब कांग्रेस के खिलाफ जाने पर सवाल किया तो वे बोले कि जब मेरे साथ धोखा हुआ तब कांग्रेस कहां थी।

दीवार कूदकर अंदर घुसा महिला सदस्य का पति
इससे पहले किशोरपुरा के वार्ड से पंचायत समिति सदस्य शीला का पति पंचायत समिति की दीवार फांदकर पंचायत समिति सभागार परिसर के पास पहुंच गया था। सुरक्षाकर्मियों ने शीला के पति राजेश डारा को पकड़ लिया। इस दौरान वह चिल्लाता रहा कि उसकी पत्नी का अपहरण किया गया है। उससे जबरदस्ती अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करवाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस डारा को पुलिस जिप्सी में डालकर थाने ले गई।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम
पुलिस, प्रशासन, क्यू आर टी, महिला पुलिस बल पंचायत समिति के भीतर और बाहर तैनात है। डीएसपी विकास और सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में सभी की तलाशी ली गई और उसके बाद उन्हें सभागार में प्रवेश दिया गया।
