[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मातमी धुनों के साथ निकाले गए ताजिए:हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, युवाओं ने पट्टेबाजी का किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झालावाड़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मातमी धुनों के साथ निकाले गए ताजिए:हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, युवाओं ने पट्टेबाजी का किया प्रदर्शन

मातमी धुनों के साथ निकाले गए ताजिए:हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, युवाओं ने पट्टेबाजी का किया प्रदर्शन

झालावाड़ : शहीदे करबला हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में झालावाड़ में मोहर्रम मातमी धुनों के साथ मनाया। इस अवसर पर करीब 4 दर्जन से अधिक ताजिए निकले। बीती रात भी शहर में देर रात तक बाजारों में रौनक बनी रही। जुलूस के दौरान युवा पट्टेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे तो, वहीं या अली या हुसैन के नारों से माहौल को गमगीन कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।

शहर में विभिन्न मोहल्लों में बनाए गए ताजियों को बड़ा बाजार सीमेंट रोड पर एकत्रित किया गया। यहां पर हैदरी-हुसैनी अखाड़े के युवाओं ने पट्टेबाजी का प्रदर्शन किया। मातमी धुन पर ताशे बजाये जा रहे तो युवक इमाम हुसैन के याद में या अली या हुसैन के नारो से माहौल को गमगीन कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे। साथ ही बैंड की धुन पर औलेमा मर्सिया कलाम पढें रहे थे।

दोपहर बाद ताजियों को धार्मिक नारों के साथ उठाया गया। जिन्हें जुलूस के रूप में सर्राफा बाजार, धोकड़े बालाजी, गागरोन गेट होते हुए गांव बाहर मस्जिद चूड़ीगरान के सामने ले जाकर मकाम कराया। जुलूस वाले मार्ग पर अकीदतमंद छबीले लगाकर शरबत-पानी व हलीम तकसीम पेश की।

Related Articles