[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑटोरिक्शा सड़क से हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, VIDEO:पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसे चले, तीन गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

ऑटोरिक्शा सड़क से हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, VIDEO:पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसे चले, तीन गिरफ्तार

ऑटोरिक्शा सड़क से हटाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, VIDEO:पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसे चले, तीन गिरफ्तार

अजमेर : अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में सड़क से ऑटोरिक्शा हटाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। लक्ष्मी चौक पर हुए घटनाक्रम में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और हेलमेट से भी चोटें मारी। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर अलग-अलग किया। इस मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज किए गए है। पुलिस ने तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

धोबीकहार मोहल्ला निवासी रेणु ने पुलिस को बताया कि वह पति राजेश के साथ घर जा रही थी। रास्ते में उनका जेठ शीतल कुमार ऑटोरिक्शा लिए बीच सड़क पर मिला। तभी नया बाजार की तरफ से अनवर हुसैन ने स्कूटी से उसके टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गई। उसके बाद अनवर हुसैन के साथी इरफान, जिबरान, मोहम्मद फैजान सिद्दीकी व सात-आठ अन्य लोग आए उससे, पति व जेठ से मारपीट तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।

वहीं अनवर हुसैन ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन से स्कूटी पर आ रहा था। लक्ष्मी चौक पर शीतल ऑटोरिक्शा लिए खड़ा था। उसे ऑटोरिक्शा साइड में करने के लिए कहा तो शीतल व अन्य ने उससे व परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने इरफान, जिबरान व फैजान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Related Articles