दस लाख की रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार:मारपीट की दी थी जान से मारने की धमकी, कोर्ट ने भेजा जेल
दस लाख की रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार:मारपीट की दी थी जान से मारने की धमकी, कोर्ट ने भेजा जेल

चूरू : चूरू की कोतवाली पुलिस ने गांव बूंटीया के एक युवक से 10 लाख रुपये की रंगदारी, गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था।
मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 को गांव बूंटीया के अमित जाट (25) ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी गाड़ी में गांव बूंटीया से चूरू के रिको एरिया आया था। गांव लालासर का देवकरण उर्फ देवला, गांव घन्टेल का गगांसिंह, गांव गाजसर का प्रदीप लादड़िया, राकेश, प्रमोद, अमित, सुरेन्द्र उर्फ सुंडिया व पांच अन्य ने उसकी गाड़ी को रोककर जान से मारने की नीयत से हमला किया। सभी ने उसे गाड़ी से उतारकर मारपीट भी की।
रिपोर्ट में बताया गया कि उक्त सभी आरोपी चार-पांच दिनों से उसका पीछा कर रहे थे व उसको जान से मारने की फिराक में हैं। यह लोग उससे 10 लाख रुपए मांग रहे थे और नहीं देने पर जान से मारने व अपहरण करने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में अमित सिंह व गंगासिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।