[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर परकोटे में दोपहर 12 बजे से वाहनों की नो-एंट्री:मोहर्रम पर कई रूट डायवर्ट होंगे, सालासर से आने वाले वाहन अंबेडकर सर्किल होकर बस डिपो पहुंचेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर परकोटे में दोपहर 12 बजे से वाहनों की नो-एंट्री:मोहर्रम पर कई रूट डायवर्ट होंगे, सालासर से आने वाले वाहन अंबेडकर सर्किल होकर बस डिपो पहुंचेंगे

सीकर परकोटे में दोपहर 12 बजे से वाहनों की नो-एंट्री:मोहर्रम पर कई रूट डायवर्ट होंगे, सालासर से आने वाले वाहन अंबेडकर सर्किल होकर बस डिपो पहुंचेंगे

सीकर : सीकर शहर में कल मोहर्रम पर ताजिया की सवारी निकाली जाएगी। जिसके लिए कई रूट डायवर्ट होंगे और कई जगहों पर वाहनों की नो-एंट्री होगी। यातायात शाखा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मोहर्रम पर्व पर ताजिया निकाले जाने के दौरान सीकर शहर में आमजन के आवागमन व यातायात व्यवस्था के सूचारू रूप से संचालन करने के लिए ट्रैफिक के आवागमन में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि तापड़िया बगिची, अजमेर स्टैंड, सालासर स्टैंड से नानी गेट, कोतवाली रोड, फतेहपुरी गेट, गणेशजी मंदिर से टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहन एवं भारी वाहनों की एन्ट्री बंद कर दी जाएगी।

सालासर की तरफ से आने वाले फोर व्हीलर वाहन चन्दपुरा चौराहा या अग्नीशमन कार्यालय, रायजी का कुआं निर्मल रेस्टोरेन्ट के सामने से होते हुए चांदपोल गेट दूजोद गेट से, रामलीला मैदान, राणी सती रोड, अम्बेडकर सर्किल होते हुए बजरंग कांटा, बस डिपो पहुंचेंगे।

बुधवार दोपहर 12 बजे से देर रात तक तापड़िया बगीची, सालासर स्टैंड फतेहपुरी गेट, कोतवाली रोड, अजमेर स्टैंड से जाट बाजार और शहर के परकोटे में आने वाले ई-व्हीकल, फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर वाहनों की एन्ट्री भी बंद रहेगी।

वहीं कल्याण सर्किल से सालासर स्टैंड की तरफ जाने वाले वाहन बजरंग कांटा, दूजोद गेट, चांदपोल गेट निर्मल रेस्टोरेन्ट रायजी की कुआं होते हुए पहुंचेगे। ताजिया निकाले जाने के अवसर पर यातायात व्यवस्था को देखकर विशेष परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है।

Related Articles