एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर लगाया ताला:छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर लगाया ताला:छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

चूरू : चूरू के लोहिया कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर छात्रसंघ महासचिव अनीश खान के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी की। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
प्रिंसिपल डॉ. मंजू शर्मा ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं के मांग पत्र को विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री को भेज दिया जाएगा। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गेट का ताला खोला। एनएसयूआई पूर्व जिला उपाध्यक्ष तौफीक खान ने बताया कि अगर प्रदेश की भाजपा सरकार जल्द ही छात्रसंघ चुनाव बहाली का आदेश जारी नहीं करेगी तो प्रदेश और सभी जिलों के अंदर एनएसयूआई कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर मोनू डोकवा, अब्बास डीके, हेमन्त सैनी, नानू दाधीच, नरपत रोलन, कपिल जाखड़, अंकुश चौधरी, मोनू काजला, मुकेश कुलहरी, सुरेंद्र बरोड़, शिव सारस्वत, इरफान, साहिल खान, नोमान, शाहिद, सुनील शर्मा, साजिद खान, समीर, इरशाद, अरमान, आदिल गौरी, मुस्तफा, शाहबाज, समीर खान और रियान खान सहित अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।