अजमेर में 100 तलवारों से खेलेंगे हाईदौस:कल बड़ा आयोजन, 70 वॉलंटियर्स, पंचायत के 25 पदाधिकारी संभालेंगे इंतजाम
अजमेर में 100 तलवारों से खेलेंगे हाईदौस:कल बड़ा आयोजन, 70 वॉलंटियर्स, पंचायत के 25 पदाधिकारी संभालेंगे इंतजाम

अजमेर : मोहर्रम के मौके पर दी सोसाइटी पंचायत अंदरकोटियान की ओर से मंगलवार की रात को छोटा व बुधवार को दिन में बड़ा हाईदौस खेला जाएगा। डोले शरीफ की सवारी निकलेगी। पंचायत की ओर से व्यवस्था बनाए रखने के लिए 70 वॉलंटियर्स लगाए गए हैं। पंचायत के 25 पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
पंचायत के सदर शामिर खान ने बताया कि मोहर्रम की 9 तारीख को इशा की नमाज के बाद ढाई दिन के झोंपड़े के सामने छोटा हाईदौस होगा। डोला शरीफ ढाई दिन के झोंपड़े से नीचे सीढ़ियों पर लाया जाएगा। हाईदौस खेलने के लिए प्रशासन द्वारा 100 तलवारें उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि हाईदौस खेलते समय घेरा छोटा रखें। इस हिसाब से खेलें कि किसी के चोट नहीं लगे। संभल कर खेलें ताकि लोगों को असविधा नहीं हो।
पुलिस प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों का पूरा सहयोग करें। वालंटियर्स डोले शरीफ की सवारी आदि की व्यवस्थाएं भी देखेंगे। रात को करीब 20 मिनट हाईदौस खेला जाएगा।
डोले शरीफ की सवारी कलः बुधवार को यौम ए आशूरा पर जोहर की नमाज के बाद डोले शरीफ की सवारी शुरू होगी। आशिकान ए हसैन बडा हाईदौस खेलेंगे।