[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

6 साल के बेटे की हत्या कर सुसाइड किया:मां ने पहले चुन्नी से बेटे को फंदे पर लटकाया, मौत से पहले परिवार गया था मंदिर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसवाईमाधोपुर

6 साल के बेटे की हत्या कर सुसाइड किया:मां ने पहले चुन्नी से बेटे को फंदे पर लटकाया, मौत से पहले परिवार गया था मंदिर

6 साल के बेटे की हत्या कर सुसाइड किया:मां ने पहले चुन्नी से बेटे को फंदे पर लटकाया, मौत से पहले परिवार गया था मंदिर

सवाई माधोपुर : एक मां ने अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर खुद सुसाइड कर लिया। इधर, जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो कोहराम मच गया। बरवाड़ा थाना क्षेत्र के चौथ के बरवाड़ा कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ला में रात करीब 8:30 बजे की है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि म​हिला रोशनी देवी (28) ने पहले अपने 6 साल के बेटे सचिन को फंदे पर लटकाया। इसके बाद खुद भी फंदे पर झुल गई। मौत से पहले रोशनी देवी मंदिर दर्शन कर आई थी।

बरवाड़ा कस्बे के शीतला माता की गली ब्रह्मपुरी मोहल्ला के इसी मकान में रोशनी अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी।
बरवाड़ा कस्बे के शीतला माता की गली ब्रह्मपुरी मोहल्ला के इसी मकान में रोशनी अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी।

घर में दोनों मां-बेटे अकेले थे, पति ने देखा तो होश उड़ गए

मामले की जांच कर रहे सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान मां-बेटे दोनों अकेले थे। पति विनोद किसी काम से बाजार गया हुआ था। देर रात हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे।

यहां प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि रोशनी ने पहले अपने बेटे को चुन्नी से लटकाया था। इसके बाद खुद फंदे पर लटक सुसाइड कर लिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही वह चौथ माता के दर्शन कर आई थी।

विनोज जब घर लौटा तो दरवाजे खुले हुए थे। वह जैसे ही अंदर गया तो पत्नी और बेटे को फंदे से झूलता देख चिल्लाने लगा। इस दौरान आस-पास के लोग भी आ गए और दोनों को फंदे से उतारा। अचेत अवस्था में रोशनी और सचिन को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

फोटो सोमवार सुबह बरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी का है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।
फोटो सोमवार सुबह बरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी का है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।

मंदिर दर्शन के बाद पड़ोसियों से बातचीत की, मां-बाप से अलग रहते थे

स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में किसी तरह की अनबन नहीं थी। रविवार शाम करीब 7 बजे पूरा परिवार चौथ का बरवाड़ा माताजी के दर्शन करके आया था। यहां मोहल्ले की महिलाओं को देख रोशनी ने बातचीत भी की थी।

बातचीत में भी ऐसा नहीं लग रहा था कि रोशनी और उसका परिवार किसी बात को लेकर परेशान है। इसके बाद विनोद पत्नी और बच्चे को घर के बाहर छोड़ बाजार चला गया।

गांव के लोगों ने बताया कि विनोद के दो और भाई है, जिनमें विनोद सबसे बड़ा है। तीनों भाई माता-पिता से अलग रहते हैं और सभी के अलग-अलग मकान है। विनोद मेडिकल की शॉ पर काम करता है। रोशनी का पीहर मलारना डूंगर तहसील के बड़ोलास गांव में है। ये भी सामने आया कि सचिन स्कूल नहीं जाता था। वहीं रोशनी की छोटी बहन मोनिका की शादी विनोद के छोटे भाई दीपू से हो रखी थी। सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा ने बताया कि सुसाइड के क्या कारण रहे इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में परिवार के लोगों से पूछताछ में ही कारण सामने आ पाएंगे।

Related Articles