ताजिए के साथ रहेगा ASI रैंक का ऑफिसर:कोतवाली थाने में हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक, 17 जुलाई को मोहर्रम
ताजिए के साथ रहेगा ASI रैंक का ऑफिसर:कोतवाली थाने में हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक, 17 जुलाई को मोहर्रम

सीकर : 17 जुलाई को मोहर्रम का पर्व है। इस पर्व को लेकर आज सीकर के कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीकर एसडीएम जय कौशिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम जय कौशिक ने बताया कि आज की मीटिंग में पुलिस, नगर परिषद और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएलजी सदस्य ने अवगत करवाया कि कुछ सड़कों पर गड्ढे हैं और कई जगह पर बिजली के तार भी नीचे हैं। वहीं कुछ रास्तों पर पेड़ों की टहनियां ताजिए से टच हो सकती हैं।
CLG मेंबर्स की हुई मीटिंग
इन सभी को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि मोहर्रम से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। प्रत्येक ताजिए के साथ एक एएसआई रैंक का ऑफिसर रहेगा। इसके अलावा पर्याप्त जाब्ता मौजूद रहेगा। शहर कोतवाल विक्रांत शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई को मोहर्रम का पर्व है। इसको लेकर आज थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गई है। जिसमें सीओ सिटी शाहीन सी और एसडीएम जय कौशिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।