पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ी : वृक्ष वाहिनी समिति एवं श्री श्याम फ्रेंड्स क्लब के सौजन्य से रविवार को गजानंद सैनी व विनोद अग्रवाल ने अंबेडकर छात्रावास प्रांगण में पौधरोपण किया गया। गजानंद सैनी ने कहा की हमारे उपर प्रक्रर्ती का बहुत ऋण है। हम सब को अपने जिवन मे कम से कम दस पेड लगाने चाहिए।
इस अवशर पर अनिल सैनी, राजेंद्र सैनी, राहुल, मयंक, सागर, लीलाराम सैनी, अरुण सैनी, विविध भारत नंदन, सुरेंद्र ढाका, बालवीर भालोठिया, संतोष देवी, शारदा, नथी देवी, विमला, सुनंदा, अलकनंदा, हॉस्टल वार्डन सुनीता ढाका सहित कई लोग उपस्थित थे।