मोहर्रम को लेकर सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन
मोहर्रम को लेकर सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतडी : खेतडी पुलिस थाना मे मोहर्रम पर्व को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को पुलिस उप अधिक्षक जुल्फीकार अली व थानाधिकारी भॅवर लाल कुमावत ने सम्बोधित किया। पुलिस उप अधिक्षक जुल्फीकार अली ने कहा की हम सब को सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। सभी को आनन्द पुर्वक त्योहार मनाने चाहिए। बैठक मे सीएलजी सदस्यो ने सडक निर्माण मे हो रही देरी व खराब पडे सीसीटीवी कैमरो का मुददा उठाया। जिस पर थानाधिकारी भॅवर लाल कुमावत ने बताया की मैने तिन बार अधिशाषी अधिकारी को पत्र व फोन के द्वारा इस विषय के बारे मे बताया है मगर वे हर बार कहते है की वे कैमरे पॉच सात दिन मे सही करवा देंगे लेकिन चार माह बित जाने पर भी आज तक कैमरे ठिक नही करवाए गए।
इस अवसर पर गजेन्द्र जलन्द्रा , डॉक्टर सोमदत भगत, कैलाश स्वामी, चिमन लाल सोनी, पवन भार्गव, दुर्गाप्रसाद पपुरना, लियाकत अली, सिकन्दर अली, जावेद हुसैन, नवाब नारिया आदी मौजुद थे ।