तहसीलदार ने पटवारियों के लिए बनाया रैंकिंग सिस्टम:पैंडेंसी निपटाने पर हर महीने मिलेगा सम्मान, हर काम के नंबर तय किए
तहसीलदार ने पटवारियों के लिए बनाया रैंकिंग सिस्टम:पैंडेंसी निपटाने पर हर महीने मिलेगा सम्मान, हर काम के नंबर तय किए

नीमकाथाना : पटवारी और गिरदावर अपना काम समय पर पूरी जिम्मेदारी से करें इसको लेकर नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला ने नवाचार करते हुए नीमकाथाना तहसील के समस्त पटवारियों के लिए एक रैंकिंग सिस्टम बनाया है। इस रैकिंग सिस्टम से हर महीने सर्वश्रेष्ठ पटवारी का चयन कर उसे सम्मानित किया जाएगा।
तहसीलदार महेश ओला इससे पहले तहसीलदार शाहपुरा के पद पर रहते हुए भी यह रैंकिंग सिस्टम शुरू किया था। ओला ने बताया कि कार्यालय स्तर पर प्रभावी मोनिटरिंग होगी। राजस्व कार्यों को तत्परता से निपटने के लिए हर माह होनी वाली मासिक बैठक में पटवारियों का मूल्यांकन होगा। जिससे हर कार्य की जिम्मेदारी तय होगी और निर्धारित समय में लोगों के कार्य होंगे। तहसीलदार महेश ने बताया कि अच्छे कार्य करने वालों के प्रोत्साहन और लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार महेश ओला ने नवाचार की शुरुआत करते हुए बैठक में मई माह के श्रेष्ठ कार्यों के लिए नृसिंहपुरी पटवारी ओमप्रकाश और जून माह के लिए जीलो पटवारी गुर्जर को सम्मानित किया । इसके साथ ही कम प्रगति के लिए दो पटवारियों को कारण ओ नोटिस दिए गए।
इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा
हर महीने सीमाज्ञान पत्थरगढी, वसूली, रिकाॅर्ड दाखिला, पटवार क्षेत्र में घटनाओं की जानकारी, पत्थरगढ़ी, वसूली, रिकाॅर्ड दाखिला, पटवार क्षेत्र में घटनाओं की जानकारी, सरकारी पोर्टल, सरकारी भूमि क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, आदेशों और पत्रों का समय पर जवाब देना, गिरदावरी, रिपोर्ट, तहसीलों का समय पर निवारण अन्य सूचना को कार्यालय द्वारा समय पर उपलब्ध करवाना जैसी बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी।
तहसीलदार महेश ओला ने बताया कि यह रैंकिंग सिस्टम इसलिए शुरू किया गया है कि शाहपुरा तहसीलदार के पद पर रहते हुए लंबित कार्यों के निस्तारण और आमजन के कार्यों के लिए उक्त नवाचार किया गया, जिसके बेहतर परिणाम मिले।