[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक:बजट घोषणाओं पर की चर्चा, अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा करने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक:बजट घोषणाओं पर की चर्चा, अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा करने के निर्देश

नीमकाथाना में प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक:बजट घोषणाओं पर की चर्चा, अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा करने के निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह शनिवार को दो दिवसीय नीमकाथाना दौरे आए। प्रभारी सचिव ने सबसे पहले एसएनकेपी कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया और कॉलेज के ऑडिटोरियम और इतिहास और संस्कृति विभाग का निरक्षण किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। साथ ही जिले के कार्यालय के भूमि चिह्नीकरण और आवंटन को गति देने के काम पर भी विस्तृत से चर्चा की। प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह ने बताया की 10 जुलाई को राज्य का बजट पेश हुआ है उसको लेकर सरकार ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी सचिव अपने अपने जिले में जायेंगे और जिले की टीम के साथ बजट को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया की बजट में नीमकाथाना जिले के कई सेंटरों को काम दिए गए हैं। जिससे नीमकाथाना जिले का विकास आगे बढ़ेगा। बैठक के बाद प्रभारी सचिव जिले के उदयपुरवाटी के लिए रवाना हुए। इस दौरान बैठक में कलेक्टर शरद मेहरा, एसपी प्रवीण नायक नुनावत, जिला परिषद सीईओ मुरारी लाल शर्मा और एडीएम अनिल महला सहित जिले के अधिकारी मोजूद थे।

Related Articles