एडवोकेट मनीराम भारत-भूटान समरसता अवार्ड से सम्मानित:नीमकाथाना में शहर वासियों ने किया सम्मान
एडवोकेट मनीराम भारत-भूटान समरसता अवार्ड से सम्मानित:नीमकाथाना में शहर वासियों ने किया सम्मान

नीमकाथाना : नीमकाथाना भारत-भूटान समरता अवार्ड से एडवोकेट मनीराम जाखड़ को।सम्मनित किया गया। अवार्ड मिलने बाद एडवोकेट जाखड़ का शहरवासियों सहित ग्रामीणों ने सम्मान किया। एडवोकेट मनीराम जाखड़ ने बताया कि भारत-भूटान विश्व बंधुत्व समरसता शिखर सम्मेलन में संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, विज्ञान, प्रोद्यौगिकी की विशेषता पर सम्मानित किया गया हैं।
सम्मान समारोह का आयोजन श्री वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान नीम का थाना में डॉ जवाहर सिंह जी की अध्यक्षता में हुआ। सम्मान समारोह में जगदीश जाखड़, देवेंद्र चौधरी, भगवान सिंह लाठर, शेर सिंह कुलहरी, राजेश कुमार मंगावा, सुभाष लोचिब, ललित यादव, अशोक जाखड़, डॉ. रामोतार गजराज, विनोद शर्मा, बलबीर कृष्णिया, जितेंद्र नटवाडिया, दिनेश यादव और रामोतार गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।