डिजाइनर प्रॉडक्ट्स और फेस्टिव माहौल में दिखी त्यौहार की रौनक:शुभम राखी और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन की शुरुआत, देशभर से आए एग्जिबिटर्स ने लगाए 150 से ज्यादा स्टॉल्स
डिजाइनर प्रॉडक्ट्स और फेस्टिव माहौल में दिखी त्यौहार की रौनक:शुभम राखी और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन की शुरुआत, देशभर से आए एग्जिबिटर्स ने लगाए 150 से ज्यादा स्टॉल्स

जयपुर : जयपुर में महिलाओं का शॉपिंग के प्रति खासा रुझान देखने को मिला। जहां ट्रेंड्स, फैशन और स्टाइल की रौनक और त्यौहार की चमक जयपुराइट्स ने खासा एन्जॉय की। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए शुभम सोसाइटी की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में राखी और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है। शॉपिंग मूड से आए लोग डिजाइनर ज्वेलरी से लेकर कस्टमाइज्ड गिफ्ट तक खरीदना पसंद कर रहे है। शुभम क्लब की 40वीं एग्जीबिशन में पैन इंडिया से आई विमन एंटरप्रिन्योर ने होम डेकोर, लेडीज, मेन्स व किड्स वियर, हैंड बैग्स, क्लच, लखनवी कुर्ती, गोटा साड़ी आदि के करीब 150 स्टॉल्स लगाए है।

13 जुलाई तक रहने वाली दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में इस साल पुराने और प्रख्यात ब्रांड्स के साथ ही नए और लोकल युवा ब्रांड्स को भी शोकेस किया जा रहा है। इस दौरान शुभम् सोसाइटी की फाउंडर माला खेतान, वृंदा रुंगटा और सरोज गोयल के साथ ही शुभम सोसाइटी की चेयरपर्सन मोनिका आर्या और सचिव प्राची अग्रवाल भी उपस्थित रही। इस दौरान चेयरपर्सन मोनिका आर्या ने बताया कि शुभम सोसाइटी हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण की ओर प्रमुख रूप से कार्यरत है।

इस साल भी हमने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शुभम से जोड़ने की कोशिश की है। इस कार्यक्रम की वर्किंग कमिटी में सुजाता डागा, विमला सोमानी, पल्लवी पाटनी, राधा माहेश्वरी, ज्योति जैन, स्नेहा काबरा, वसुंधरा काबरा, शशि केडिया, सारिका मुंद्रा, उपासना बजाज, कोमल बागड़ा और राशि गादिया ने महिला सशक्तिकरण का खूबसूरत नमूना पेश किया।