सीएचसी और नगरपालिका को लेकर चनाना बंद:विरोध सभा में झुंझुनूं उपचुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, बोले- बजट से उम्मीदें थी, एक भी मांग पूरी नहीं हुई
सीएचसी और नगरपालिका को लेकर चनाना बंद:विरोध सभा में झुंझुनूं उपचुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, बोले- बजट से उम्मीदें थी, एक भी मांग पूरी नहीं हुई

चिड़ावा : चनाना को उप तहसील बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग जोर पकड़ रही है। बजट में मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने चनाना बंद का आह्वान किया। ग्रामीणों की टोलियां चनाना कस्बे के मुख्य बाजार, चिड़ावा रोड, जयपुर रोड, चारावास रोड सहित कस्बे के सभी जगह की दुकानों को लोगों ने बंद करवाया। ग्रामीणों ने इस दौरान नारेबाजी भी की। ऐसे में चनाना का पूरा बाजार बंद रहा।
ग्रामीणों ने इसको लेकर आम सभा भी की जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में चनाना को उप तहसील व नगरपालिका नहीं बनाए जाने, पीएचसी को सीएससी में क्रमोन्नत नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से उप तहसील, नगरपालिका और अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग की जाती रही है। इस बजट में तीनों मांगें पूर्ण होने की उम्मीद थी। मगर एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।
सभा में आए चनाना, भुकाना, सोलाना, गोवला, लोदीपुरा, चिड़ासन, चारावास, लोयल, मानोता जाटान, तारा का बास, निजामपुरा, महरमपुर सहित आस-पास के 10-15 अन्य गांवों के प्रतिनिधियों ने मांग को लेकर संघर्ष करने की बात कही। चनाना उप तहसील संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास ने चेताया कि पूरक बजट में तहसील की घोषणा नहीं होती है तो चनाना-आसपास के ग्रामवासी आने वाले झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लेंगे।
सभा को इंद्राजसिंह चारावास, रविंद्र पायल मानोता, लोयल सरपंच महेंद्रसिंह काजला, मोहरसिंह सोलाना, राजकुमार मूंड, बजरंग सिंह चारावास, चनाना सरपंच चरण सिंह, चनाना पूर्व सरपंच गुरुदयाल सिंह, सहित अन्य विशिष्ट जनों और जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
इस दौरान रणवीर डूडी भुकाना, पूर्ण सिंह चारावास, महावीरप्रसाद जांगिड़, दिलीप नेहरा, सुबेदार शीशराम, रोहिताश्व काजला, शुभकरण धींवा, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि राधाकृष्ण केडिया, सुभाष धींवा, रामकिशन मीणा, शेखर जोशी, जीतू सोनी, रघुवीर जांगिड़ होशियार सिंह, अभयसिंह मूंड, प्रताप स्वामी, रितिक कुमार, देवेंद्र धींवा, जयकरण, रविंद्र नेहरा आदि मौजूद रहे।