युवाओं ने माखर कब्रिस्तान में किया पौधरोपण : देखरेख की जिम्मेदारी भी ली
युवाओं ने माखर कब्रिस्तान में किया पौधरोपण : देखरेख की जिम्मेदारी भी ली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर कब्रिस्तान में सूबेदार अयूब खां की देखरेख में युवाओं की ओर से पौधरोपण व तारबंदी की गई। गुलाम खां तंवर की ओर से क़ब्रिस्तान में अपने कुएं से पानी का कनेक्शन भी दिया गया जिसका सारा खर्च उनके द्वारा वहन किया जाएगा। पौधरोपण व तारबंदी में गुलाम खा तंवर, भवरु खां, उमेद खां लाइनमैन, कयूम खां, सदीक नाई, निसार मुल्लाजी, मुजफर अली, शरीफ तंवर, नबील, फयूम, साबिर व वासिद आदि युवाओं ने सहयोग किया।