विद्यालय की पूर्व छात्र साक्षी मित्तल सुपुत्री नरेंद्र मित्तल को सीए बनने पर समान समारोह है आयोजित
विद्यालय की पूर्व छात्र साक्षी मित्तल सुपुत्री नरेंद्र मित्तल को सीए बनने पर समान समारोह है आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विद्यालय की पूर्व छात्र साक्षी मित्तल सुपुत्री नरेंद्र मित्तल को सीए बनने पर समान समारोह है आयोजित करने के संबंध में श्री रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 12 जुलाई 2016 को पूर्व छात्र साक्षी मित्तल सुपुत्री नरेंद्र मित्तल का चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने बताया कि साक्षी मित्तल ने सेकेंडरी तक की पढ़ाई रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में की वह पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रही है जिसने आज का बंद कर परिवार संस्था व जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर रानी सती जी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चंद्र की रोहिल्ला विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य का मनीष अग्रवाल विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा विद्यालय प्रधानाचार्य मधु शर्मा साक्षी मित्तल के दादाजी लादूराम मित्तल विद्यालय स्टाफ मौजूद्र रहा।