स्वामी टेऊँराम महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
स्वामी टेऊँराम महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
सीकर : पोलो ग्राउंड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में संत महेशलाल के सानिध्य में स्वामी टेऊँराम महाराज का 138 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गयासिन्धी समाज महिला मंडल की उपाध्यक्ष ज्योति तनवानी ने बताया कि सुबह प्रेम प्रकाश ग्रंथ व भगवत गीता के पाठों का भोग व आरती की गई तत्पश्चात कच्ची बस्ती के लोगो का भंडारा हुआ। शाम को 7 बजे से 9 बजे तक चालीसा पाठ, भजन संध्या, दीप प्रज्वलित, केक, 56 भोग, महाआरती व कोटा के लक्ष्मीचन्द कव्वाल द्वारा जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात समाज का आम भंडारा हुआ जिसमे सभी प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया सभी भक्तजन ने साईं के जन्मोत्सव पर खूब मौज की।साईं टेऊँराम जन्मोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।