ढिगाल में पौधारोपण अभियान के तहत मोक्षधाम में 51 पौधें लगायें
ढिगाल में पौधारोपण अभियान के तहत मोक्षधाम में 51 पौधें लगायें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : भैरव धाम सेवा समितिऔर नरेन्द्र सेवा जागृति संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में सेवानिवृत्त मिलिट्री इंजिनियर जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में मानसून कि बारिश के साथ एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण अभियान कि शुरूवात कि गयी। सेवा समिति संयोजक नर्सिंग ऑफिसर राजेश मीणा ढिगाल ने बताया कि मोक्ष धाम और सार्वजनिक जगहों पर युवाओं कि टीम द्वारा पौधें लगायें गये ओर सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधें लगाने के लिये प्रेरित किया ओर साथ साथ पौधें वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। पौधारोपण अभियान के तहत छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए और उनकी नियमित देखभाल ओर सार सम्भाल कि जिम्मेदारी दी गयीं। इस मौके पर प्रकाश मीणा, महेंद्र सिंह, सुभाष पुजारी, बनवारी लाल जांगिड़, राकेश मीणा, गोरू, सुभाष चन्द्र, धर्मवीर उपस्थित रहें।