गैस सिलेंडर में लगी आग, शादी का सामान जला:15 जुलाई को होनी है तीन बेटियों की शादी, खाना बनाते समय हुआ हादसा
झुंझुनूं जिला मुख्यालय के साथ लगते आबूसर गांव में एक गरीब परिवार के घर में सिलेंडर से आग लग गई. आग लगने से काफी नुकसान हो गया. जानकारी के मुताबिक आबूसर गांव में रहने वाले और मजदूरी कर घर चलाने वाले वेदप्रकाश नट की तीन बेटियों की चार दिन बाद 15 जुलाई को शादी है.

झुंझुनूं : गैस सिलेंडर में आग लगने से शादी का सामान जल गया। एक ही परिवार की 3 बेटियों की शादी 15 जुलाई को होनी है। मामला झुंझुनूं जिले के सदर थाना इलाके के आबूसर गांव का है। घटना बुधवार सुबह 11 बजे हुई। आबूसर निवासी वेद प्रकाश की तीन बेटियों की 15 जुलाई को शादी होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। बुधवार को बान था। परिवार के लोग तैयारी में जुटे हुए थे। इस दौरान रसोई में रखे सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। बेटियों की शादी के लिए रखे कपड़े, फ्रिज, पंखे, तीन कट्टे अनाज के सहित अन्य सामान जल गया।
आग से घर में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से मकान की पट्टियों में दरारें आ गई। पीड़ित वेदप्रकाश ने बताया- घर में बेटियों की शादी के लिए जुटाया सामान रखा हुआ था। परिवार की महिलाएं मेहमानों के लिए सब्जी बना रही थी। जब तक आग पर काबू पाते सामान जल चुका था। सामान जलने से मुश्किल खड़ी हो गई। जिंदगी भर की कमाई से पाई-पाई जोड़कर पैसा इकट्ठा किया था। पैसे से बेटियां की शादियों के लिए सामान खरीदा था। लाखों का नुकसान हो गया। वेदप्रकाश ने सरकार मदद की गुहार लगाई है।

