टैगोर शिक्षण संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
टैगोर शिक्षण संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

गुढ़ागौड़जी : कस्बे में संचालित टैगोर शिक्षण संस्थान में बुधवार को टैगोर पी.जी. महाविद्यालय, टैगोर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों व स्टाफ सदस्यों ने कुल 81 पौधे लगाकर जीवन का आधार पेड़ है, धरती का श्रृंगार पेड़ है नारे के साथ उनकी पूरी देखभाल करने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम के इस अवसर पर टैगोर शिक्षण संस्थान के सीईओ इंजीनियर विश्वजीत सिंह शेखावत, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, सेकंड ऑफिसर विष्णु सिंह राठौड़, एनसीसी केयरटेकर रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे।