नीमकाथाना में शहर के अंदर बसों की एंट्री हुई बंद:खेतडी रोड़ पर निजी बस स्टैंड हुआ शुरू, जयपुर-अजीतगढ़ जाने वाली बस बाइपास से होकर निकलेगी
नीमकाथाना में शहर के अंदर बसों की एंट्री हुई बंद:खेतडी रोड़ पर निजी बस स्टैंड हुआ शुरू, जयपुर-अजीतगढ़ जाने वाली बस बाइपास से होकर निकलेगी

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद ने बसों के ठहराव की जगह आज से बदल दी है। इसके साथ ही जयपुर-अजीतगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी जाने वाली बसें अब से बाइपास से होकर गुजरेंगी। खेतडी मोड़ से बसों का संचालन में बदलाव किया गया है।
पहले सुभाष मंडी में स्थित पुराना बस स्टैंड, रामलीला मैदान और अस्पताल के पास कांटे पर बसें लगती थीं, आज से इन बसों का ठहराव खेतडी रोड़ पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर किया गया है। सुबह निजी बसे नगर परिषद द्वारा बनाये गए प्राइवेट बस स्टैंड से संचालन शुरू हुआ। नगर परिषद ने शहर के अंदर दो जगहों पर पार्किंग स्थल बनाये है। आज से इन स्थानों पर पार्किंग सुविधा शुरू हो गई हैं।
सुभास मंडी में स्थित पुराना बस स्टैंड पर ग्रामीण और अन्य शहरों में जाने के लिए बसें लगती थी वहां पर ऑटो की पार्किंग बनाई गई है, इसके सामने अन्नपूर्णा रसोई के पास गाड़ियों की पार्किंग की गई है। इसके साथ ही सब्जी मंडी में स्थित बढ़ के पेड़ के पास बाइक टैक्सी पार्किंग शुरू की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है जिसे अब लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और ट्रैफिक अव्यवस्था से निजात मिलेगी। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने भी कई बार अधिकारियों को नीमकाथाना ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देश दिए थे।
प्राइवेट बस स्टैंड सुविधाओं का मोहताज
प्राइवेट बस स्टैंड को नगर परिषद ने शुरू तो कर दिया, लेकिन अभी भी सुविधाओं का मोहताज है। ना तो शौचालय में सफाई करवाई गई है और ना ही बिजली पानी और छाया की व्यवस्था है जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
बसों का संचालन शहर के अंदर से करने की मांग
बस संचालकों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीज,स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट को खेतड़ी मोड़ आने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है तो जयपुर की तरफ जाने वाली बसों का संचालन शहर के अंदर से शुरू किया जाए जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
इन बसों का हुआ प्राइवेट बस स्टैंड पर ठहराव
सीकर से उदयपुरवाटी, कांवट से शाहपुरा, गणेश्वर से टोडा और शाहपुरा, पाटन से कोटपूतली, मावंडा से डाबला, जयपुर से खेतडी, श्रीमाधोपुर से रींगस की निजी बसों का ठहराव अभी प्राइवेट बस स्टैंड खेतड़ी रोड पर शुरू हुआ है।